नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बुजुर्ग को गाली देने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने उनके परिवार को डंडों से पीट दिया। हमले में महिला व उनका बेटा और बेटी घायल हो गए। घायल हालत में अन्नू, उनके बेटे फरथम और बेटी डिम्पल को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फरथम की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी की है। फरथम अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क में रहता है। उसके दादा कमल किशोर बुधवार को खाना खाने के बाद गली में घूम रहे थे। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले ओमकार ने उन्हें गली में घूमने से मना किया। बुजुर्ग ने जब वजह पूछी तो गाली गलौज करने लगा। शोर होने पर बुजुर्ग के परिवार के सदस्य घर से बाहर आ गए। फरथम ने गाली गलौज का विरोध किया। इसपर आरोपित भड़क गया और अपने दो बेटों के साथ मिलकर डंडो से उसपर हमला कर दिया। युवक को उसकी मां व बहन ने बचाने का प्रयास किया तो उनपर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए