गुरुग्राम। हरियाणा के पलवल में डिटेक्टिव शाखा ने डकैती के मामले में 12 साल से फरार 5 हजार के इनामी बदमाश व हत्या मामले में भगौड़ा घोषित को काबू किया है। आरोपी पर डकैती मामले में राजस्थान पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस ने आरोपी को कोट गांव के निकट से गिरफ्तार कर अवैध हथियार भी बरामद किया है। जिसके संबंध में बहीन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी रामबीर के अनुसार, 18 सितंबर को उन्हें सूचना मिली कि कोट गांव के बस स्टैंड पर एक युवक अवैध हथियार सहित खड़ा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान मीठाका गांव निवासी नसरूद्दीन के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। 2011 में हथीन थाने में हत्या का केस दर्ज आरोपी का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि वह राजस्थान के थाना शाहपुरा में दर्ज एक डकैती के मामले में पिछले 12 साल से फरार है, जिसके चलते राजस्थान पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं, हथीन थाना में वर्ष 2011 में एक हत्या के मामले में अदालत से भगौड़ा घोषित है। डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने इसकी सूचना राजस्थान पुलिस व हथीन थाना पुलिस को दे दी है।