रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत सिरमौर मार्ग में भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। दो मोटर साइकिलों की सीधी टक्कर हो गई, तभी तीसरी बाइक भी आकर भिड़ गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं घायलों का उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय भिजवाया। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रहीश शर्मा पुत्र संतोष 17 वर्ष निवासी क्योंटी का कुछ दिन पहले पैर फैक्चर हो गया था। ऐसे में बड़ा भाई राहुल शर्मा पुत्र संतोष 20 वर्ष और पड़ोस का युवक आशीष शर्मा पुत्र जगदीश 22 वर्ष बाइक में बैठाकर इलाज कराने रीवा गये थे। बाइक आशीष चला रहा था। जबकि रहीश बीच में और पड़ोसी पीछे बैठा था। लौटते वक्त माडौ गांव के पास अचानक बाइक से आशीष सिंह आ गया। जिससे दोनों बाइकें भिड़ गई। नतीजन दोनों बाइकों में सवार चार लोग हाईवे में गिर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दो बाइक के आपस में टकराने के बाद तीसरी बाइक भी आकर टकरा गई। तीसरी बाइक का चालक बाल-बाल बच गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। हादसे में आशीष सिंह निवासी माडौ और राहुल शर्मा निवासी क्योंटी की मौत हो गई। वहीं आशीष शर्मा और रहीश शर्मा को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।