प्रेमिका से मिलने घर गए प्रेमी ने दादा की चाकू से की हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

Must read

अंबेडकरनगर। प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी ने दादा के विरोध पर चाकू से घोंपकर हत्या कर दी। शोर सुनकर जागे प्रेमिका के मां-बाप व बहन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर मरणासन्न कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण व पट्टीदारों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घायलों में दो हालत गंभीर है, जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। हंसवर के झझवा गांव के जहीर हुसैन के घर में मंगलवार की रात ढाई बजे नौरारवा का आसिफ अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इसी बीच प्रेमिका बाबा जहीर हुसैन जग गए और वह इसका विरोध करने लगे। तो प्रेमी ने बाबा के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला बोल दिया। रात में घर में आवाज सुनकर प्रेमिका की मां तहजीब फातिमा, पिता हेलाल अहमद व प्रेमिका आयशा ने उसे पकड़ने का प्रयास करते हुए शोर मचाया, जिस पर प्रेमी ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सभी सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और घर में घुसे प्रेमी आसिफ को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। हंसवर पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी भर्ती कराया, जहां पर जहीर हुसैन को मृत घोषित कर दिया। तहजीब फातिमा, आयशा, हेलाल अहमद व आसिफ को गंभीर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में आरोपित प्रेमी आसिफ की भी मौत हो गई।दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किया है। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना स्थल पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र डा. प्रवीण कुमार के पहुंचने की भी सूचना है।दोहरे हत्याकांड के बाद में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है। प्रेमी को पीटने वाले ग्रामीण भी मौके से फरार है। अभी पुलिस ने किसी भी पक्ष से मुकदमा नहीं दर्ज किया है। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article