–खूनी नहर में कई टुकड़ों में मिला शव
नई दिल्ली। बवाना स्थित खूनी नहर में एक युवक को शव कई टुकड़ों में मिला है। इस युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है,लेकिन शव कई टुकड़ों में मिला है। अभी एक हाथ व पांव मिसिंग है। पुलिस को आशंका है कि इस युवक की हत्या कर हरियाणा में शव को नहर में फेंक दिया गया होगा। इस तरह शव बहकर दिल्ली के बवाना पहुंच गया। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार की रात एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि बवान नहर में एक युवक का शव औंधे में मुंह पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए। युवक की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच बतायी जा रही है। युवक का एक हाथ और एक पांव काट दिया गया था। फिलहाल अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पहचान के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस आसपास के थानों व हरियाणा पुलिस से संपर्क कर शव की पहचान की कोशिश कर रही है।