गाजियाबाद।। पुलिस की नाकामी से शहर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक बढ़ रहा है। थाना सिहानी गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने महिला से चेन लूट ली। घटना रविवार दोपहर बाद तीन बजे की है, जब वह बेटी को स्कूल से लेकर घर जा रही थीं। पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश जीटी रोड से होकर फरार हो गए।
प्रताप विहार में रहने वाली पूजा ने बताया कि उनकी बेटी नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ती हैं। रविवार को एक कार्यक्रम में बेटी स्कूल गई थी। वह बेटी को लेकर पैदल ही अंबेडकर रोड से चौधरी मोड़ की ओर आ रही थीं। पूजा ने बताया कि कालका गाड़ी चौक से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उनकी गर्दन पर झपट्टा मार दिया। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही बदमाश चेन तोड़कर फरार हो गए। घटना के दौरान वह गिरने से भी बचीं। पीड़िता ने बताया कि दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और वारदात के बाद चौधरी मोड की ओर फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अंबेडकर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं। पहचान कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।