इंदौर। इंदौर के पास महू के कालाकुंड स्थित चोरल नदी में तीन युवक थार गाड़ी समेत बह गए। तीनों युवक नदी के बीचोबीच झाड़ियों के सहारे अटककर मदद के लिए आवाज लगा रहे थे। इतने में एक ग्रामीण को आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब छह से सात घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित निकाल लिया। थाना प्रभारी मंशाराम वगेंन ने कहा कि तीन युवक कालाकुंड में पिकनिक मनाने आए थे। अपने फार्म हाउस से देर रात वापस लौटते समय ऊतेड़िया गांव के पास चोरल नदी पार कर रहे थे, उसी दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण गाड़ी सहित बह गए। देर रात तक चले रेस्क्यू में युवक और उसके दोनों साथियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन गाड़ी बह गई। पूछताछ में पता चला कि एक युवक पूर्व मंत्री रंजना बघेल का पुत्र है, जो अपने साथियों के साथ वहां पंहुचा था। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर लिया। नदी उफान पर होने के कारण ग्रामीणों के साथ पूर्व मंत्री के पुत्र यश को नदी के दूसरे छोर पर रात गुजारनी पड़ी। सुबह होने पर दूसरे रास्ते से निकाला गया।