नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग के निलंबित उपनिदेशक प्रेमोदय खाखा पर कई महीनों तक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली किशोरी के दूसरी बार दिए बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया है। किशोरी ने अपने बयान में बताया कि उसके साथ पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में भी कई लड़कों ने कई बार दुष्कर्म किया था। बताया जा रहा है कि किशोरी ने दूसरी बार सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दिए बयान में यह बात बताई है।किशोरी के बयान के बाद उत्तर पूर्वी जिले के उस्मानपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाने में पीड़ित लड़की की शिकायत पर दुष्कर्म का एक और नया मामला दर्ज किया है। लडकी ने 161 सीआरपीसी बयान में बताया कि उस्मानपुर एरिया में भी उसके साथ कुछ लड़कों ने (अलग-अलग समय) गलत काम किया (इसमें प्रेमोदय खाखा आरोपी नहीं है) यह उत्तरी पूर्वी जिला का मामला है।