सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 35 लाख ठगी करने के छह आरोपित गिरफ्तार

Must read

गुरुग्राम। डीएलएफ अपराध शाखा की टीम ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 35 लाख की ठगी करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों खिलाफ पहले भी कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। पुलिस आरोपियों से मामले की पूछताछ कर रही है। डीएलएफ अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने इस मामले में जांच पड़ताल कर छह आरोपितों अरविंद, गुलबीर सिंह, सेंसरपाल, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद सलीम व सुंदर चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपित अरविंद, गुलबीर सिंह, सेंसरपाल को लाल कुर्ती मेरठ (उत्तर-प्रदेश) से, आरोपित नरेन्द्र को इफ्को चौक से तथा मोहम्मद सलीम व सुंदर चौधरी को पहाड़गंज (दिल्ली) से काबू काबू किया। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सेंसरपाल, गुलबीर व अरविंद उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की नौकरी करते हैं। गौरतलब है कि तीन सितंबर को सेक्टर 29 थाना में मनमोहन नामक व्यक्ति ने शिकायत दी कि दो साल पहले नरेंद्र राठौड़ नामक व्यक्ति से उनकी पहचान हुई थी। नरेंद्र राठौड़ ने उसको बताया कि वह एक ज्वेलरी की दुकान पर काम करता है। उसके मालिक को कारोबार में काफी नुकसान हो गया। इसलिए वह अपना सोना सस्ते दाम में बेचना चाहता है। नरेंद्र ने उसकी मुलाकात दिल्ली में माथुर और शर्मा नामक व्यक्ति से करवाई। 26 अगस्त को शर्मा ने इनको दिल्ली के एक होटल में बुलाया जहां 40 लाख रुपये का सोना 35 लाख रुपये में देने का सौदा हुआ। वह 35 लाख रुपये लेकर नरेंद्र के पास गया। नरेंद्र ने पैसे लेकर एक बैग में उनको ज्वेलरी दे दी। जब वह वहां से चले तो कुछ दूरी पर जाने पर सेक्टर 29 में ही चार अन्य लोग मिले। उन लोगों ने नरेंद्र और उसको धमकाया और वहां से भाग जाने को कहा। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सलीम को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी अन्य आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article