राजस्थान। पुलिस वर्दी पहने चुनावी पंपलेट छपवाना एक सब इंस्पेक्टर को काफी महंगा पड़ गया। दरअसल पंपलेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। मामला राजस्थान के भरतपुर का है। यहां भरतपुर के वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर का एक पंपलेट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने खुद को धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा से बीजेपी का संभावित उम्मीदवार बताया है। इस पंपलेट में भास्कर ने अपनी पुलिस की वर्दी लगी फोटो लगाई है। इस राजनीतिक बैनर पंपलेट के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना के बाद भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने तत्काल वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर को लाइन हाजिर कर निलंबित कर दिया। भास्कर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी से टिकट की मांग करने वाले प्रेम सिंह भास्कर धौलपुर जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती भरतपुर जिले में थी। उन्होंने बीजेपी से टिकट की मांग करते हुए बसेड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का कथित आवेदन पत्र जारी किया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी जीवन का परिचय भी इस पंपलेट में दिया। उन्होंने लिखा कि वे अब समाज सेवा करना चाहते हैं। लेकिन चुनाव लड़ने का खुमार के चलते उनको निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल, ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।