चप्पलों की माला डालकर घुमाया युवक

Must read

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले के पहासू थाना क्षेत्र में एक युवक को दो अलग अलग युवतियों से मोबाइल पर प्रेम भरी बातें करनी भारी पड़ गया। दोनों में से एक युवती के स्वजन ने प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर युवक से निकाह तय कर दिया। इसके बाद भी युवक प्रेमिका से बात करता रहा और रिश्ता तोड़कर उससे निकाह रचाने की बात कही। प्रेमिका ने दूसरी युवती के स्वजन को युवक की रिकार्डिंग सुनाई। इससे गुस्साए स्वजन ने दो दिन पूर्व दोनों पक्षों को पंचायत की और युवक की दूसरी युवती से प्रेम भरी बातों की मोबाइल रिकार्डिंग लाउडस्पीकर पर पंचायत के सदस्यों को सुनाई। युवती के स्वजन ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और जूते चप्पलों की माला युवक के गले में पहना दी।इसके बाद पंचायत ने रिश्ता तय करने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में हुए खर्च की मांग की। गले में चप्पलों की माला और प्रेम की बातें पंचायत में सुनाने से शर्मसार युवक मंगलवार को घर से दौड़ता हुआ नहर की ओर दौड़ा तथा आत्महत्या करने का शोर मचाया। लोगों ने युवक को नहर के पुल पर पकड़ लिया और समझा बुझाकर शांत किया। युवक के भाई ने पंचायत में शामिल एक दर्जन लोगों को नामजद तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article