एसबीआई प्रश्नपत्र लीक करने वाले तीन गिरफ्तार

Must read

–मुन्ना भाई एमबीबीएस है गिरोह का मास्टरमाइंड
–प्रतिष्ठित परीक्षाओं का पर्चा भी करा चुका है लीक
नई दिल्ली। एक और मुन्ना भाई एमबीबीएस बैंक स्टेनोग्राफर की परीक्षा लीक करने और ठेके पर उनकी नैय्या पार लगाने का धंधा करने वाले को बाहरी जिला पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ धर दबोचा है। गिरोह का मास्टरमाइंड मुन्ना भाई एमबीबीएस यानी रवि अत्री हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। यह गिरोह मोटी रकम लेकर प्रतिभागियों को पास कराने का ठेका लेता था।
गौरतलब है कि रविवार को एसबीआई के स्टेनोग्राफर की परीक्षा आयोजित की गयी थी। इसके लिए दिल्ली में भी दो दर्जन से ज्यादा परीक्षा सेंटर बनाये गये थे। बाहरी जिला पुलिस के बवाना सब डिवीजन के एसीपी कमल मल्होत्रा ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ लोग एसबीआई की परीक्षा को लीक कराने का धंधा कुछ युवक कर रहे हैं। पुलिस ने इस पर नजर रखना शुरू कर दिया। देर रात पुलिस ने इस मामले में रवि अत्री को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भिवानी निवासी अमरजीत और महेंद्रगढ़ निवासी नवल को गिरफ्तार कर लिया। अमरजीत दसवीं व नवल बारहवीं पास है। इन जालसाजों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह लोग विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक व ठेके पर नकल कराकर पास कराने तक का जिम्मा लेते थे। पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन्हीं लोगों ने मेडिकल की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक किया था,जिसकी वजह से परीक्षा को कैंसल कर दिया गया था। रेलवे व अन्य राजकीय विभागों की परीक्षाओं में भी इसी तरह का धंधा कर चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article