गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में बीती रात एसपीआर रोड से हल्दीराम होते हुए खेड़कीदौला टोल रोड पर जाते समय दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कार लूट ली। बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। कांस्टेबल की शिकायत पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द के रहने वाले 32 वर्षीय राजकुमार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं। नौ सितंबर को वह किसी जरूरी काम से महेंद्रगढ़ गए थे। जी-20 की बैठक को लेकर उनकी ड्यूटी लगी थी। इसलिए बीती रात 11 बजे वह दिल्ली जा रहे थे। एसपीआर रोड से हल्दीराम कंपनी होते हुए खेड़कीदौला टोल रोड पर जाते समय गरोस कंपनी के पास उनकी बलेनो कार के आगे एक स्वीफ्ट कार रुकी। कार से दो युवक उतरे, दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। एक बदमाश ने उनके सीने पर पिस्तौल तानकर गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा। इसके बाद बदमाश उनकी गाड़ी लूटकर फरार हो गए। राजकुमार ने बताया कि गाड़ी में उनकी पर्स रखी हुई थी, जिसमें पांच हजार रुपये, आइ कार्ड, लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात भी थे।
गाड़ी में उनकी दिल्ली पुलिस की वर्दी भी रखी थी। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।