मुख्तार अंसारी की निगरानी में लगे कैमरे खराब

Must read

बांदा।  माफिया मुख्तार अंसारी एक तरफ जहां जेल में स्थानांतरित होकर आए वार्डन से जान का खतरा बता रहा है, वहीं ऐसे संवेदनशील समय में उसकी निगरानी में लगाए गए तीन बाडी वार्न कैमरे खराब हैं। कई माह से खराब कैमरों को न तो सही कराया गया और न ही उनको बदला गया है।

मुख्तार अंसारी के मंडल कारागार में आने के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक कर दी गई। जेल में 46 सीसी कैमरे लगे हैं। 73 जेल वार्डन व अधिकारियों के अलावा गैर जनपद से भेजे गए विशेष ड्यूटी के लिए 12 वार्डन एक डिप्टी जेलर निगरानी कर रहे हैं। दो बटालियन पीएसी का भी पहरा है। सिविल पुलिस भी पहरे पर है। निगरानी व पारदर्शिता के लिए छह बाडी वार्न कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश हैं। मुख्तार की निगरानी में विशेष ड्यूटी करने वाले वार्डनों को बाडी वार्न कैमरे लगाना अनिवार्य है। तीन बाडी वार्न कैमरे करीब पांच माह से खराब हैं। यह स्थिति तब है, जब माफिया ने मऊ कोर्ट में में तीन दिन पहले हुई पेशी के दौरान सोनभद्र से स्थानांतरित होकर आए नये वार्डन से जान का खतरा बताया है। उसने हत्या का अंदेशा जताया है। ऐसी स्थिति में कैमरे बढ़ने की जगह कम होना सुरक्षा-व्यवस्था की अनदेखी पर कई सवाल खड़े कर रहा है। पिछले वर्ष डीएम व एसपी को जेल में छापेमारी के दौरान वार्डन बाडी वार्न कैमरे नहीं लगे मिले थे। जिसमें तत्कालीन जेलर समेत जेल के पांच कर्मी को निलंबित तक होना पड़ता था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article