फरीदाबाद । फरीदाबाद सेक्टर-19 में फुटपाथ पर चल रही एक महिला के हाथ से झपटमार फोन छीनकर भाग गया। महिला के पति ने उसका पीछा किया। ओल्ड फरीदाबाद थाने में फ्रेंडस कॉलोनी के रहने वाले ईश्वर दत्त शर्मा ने दी शिकायत में बताया कि छह सितंबर की शाम करीब पौने आठ बजे वह अपनी पत्नी के साथ सेक्टर-19 के पास फुटपाथ पर पैदल जा रहे थे। पत्नी ने फोन अपने हाथ में पकड़ रखा था। उसी दौरान एक युवक अचानक पत्नी हाथ के हाथ से फोन झटककर ले गया। वह युवक के पीछे भागा, लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसने डायल 112 पर काल की और सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम आई और जांच की। इनके अलावा जिला रोहतक के रहने वाले राजेश कुमार खंदावली गांव की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। वह बुधवार की रात दस बजे नाले के निकट ट्रांसपोर्ट नगर होटल पर खाना खाकर रोड पार करके लघुशंका करने चले गए। उसी समय बाइक सवार दो युवक उनके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। राजेश ने उनका पीछा किया, लेकिन झपटमार भागने में सफल रहे। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।