नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली स्थित ओखला औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों ने बेटे को बचाने पहुंचे शख्स की ईंट, पत्थर से वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित संजय कॉलोनी इलाके में रात में करीब चार से पांच बदमाश 14 वर्षीय किशोर की पिटाई कर रहे थे। यह देखकर जब अपने बेटे को बचाने पहुंचे पिता मो. हनीफ को ईंट से मार-मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आगे बताया कि मो. हनीफ की हत्या का बाद आरोपित बदमाश फरार हो गए है। मारपीट के दौरान दो नाबालिग बेटे भी घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।