नई दिल्ली। बसंत कुंज साउथ थानाक्षेत्र स्थित एनएच-8 हाईवे को पार कर रही 8 वर्षीय एक बच्ची को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुये भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को गंभीर हालत में लेकर एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंची,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय बच्ची बीती रात करीब दस बजे एनएच-८ पर रोड क्रास कर रही थी। बताया जाता है कि पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वसंत कुंज साउथ पुलिस ने घायल बच्ची को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।