गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में आज बुधवार को एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अधिवक्ता की पहचान मोनू चौधरी के तौर पर की गई है। मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। वारदात के दौरान वकील के चैंबर में चार लोग मौजूद थे, मोनू चौधरी खाना खा रहे थे। इस दौरान दो लोग चैंबर में घुसे और मोनू की कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अधिवक्ता की हत्या किस वजह से की गई है। इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।