नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 में एक युवती ने रविवार को पिता और घर में काम करने आए केबल मैकेनिक पर चाकू से हमला कर दिया। यही नहीं सिलेंडर से गैस निकालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 22 में विजेंद्र की बेटी मोनिका मानसिक रूप से अस्वस्थ है। रविवार को उसके घर पर टीवी का केबल ठीक करने के लिए मैकेनिक रामचंद्र आया था। वह घर में केबल ठीक कर रहा था कि मोनिका ने उस पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर युवती के पिता विजेंद्र भी पहुंच गए। उन्होंने बेटी के हाथ से चाकू छीनने की कोशिश की तो युवती ने उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने सिलेंडर से गैस निकालकर आग लगाने का प्रयास किया।
फिर पुलिस की टीम ने युवती व उसके पिता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं केबल मकैनिक को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक युवती पहले भी कई बार इस तरह की घटना कर चुकी है।