फिर ब्लेडमैन ने लड़की को जख्मी किया
–वारदात सुल्तानपुरी इलाके की
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली में एक बार फिर ब्लेडबाज ने दस्तक दे दी है। इसी कड़ी में सुल्तानपुरी इलाके में बारहवीं की एक छात्रा को ब्लेडबाज ने अपना निशाना बनाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस किशोरी को जख्मी हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गयी है। हालांकि इससे पहले बाहरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लड़कियों पर ब्लेडबाज का हमला सर्खियों में छाया था। उस वक्त पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार कर दावा किया था कि अब ब्लेडबाज का कहर इलाके से खत्म हो गया है,लेकिन एक बार फिर ब्लेडबाज की दस्तक ने पुलिस के दावे को झूठा साबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक,मोनिका (17,, काल्पनिक नाम) अपने माता-पिता के साथ सुल्तानपुरी स्थित एफ ब्लाक में रहती है। वह बारहवीं कक्षा की छात्रा है। बताया जाता है कि गुरूवार की शांम मोनिका पास के ही एक दुकान पर सामान खरीदने गयी थी। इसी दौरान एक मनचले युवक ने उसके चेहरे पर ब्लेड मार दिया। जिसकी वजह से वह जख्मी हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद ब्लेडमैन भाग निकला। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गयी। पुलिस ने फिलहाल,मोनिका को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। गौरतलब है कि इसके पहले भी बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी, नांगलोई,मंगोलपुरी, अमन विहार और निहाल विहार इलाकों में ब्लेडबाज कई युवतियों को निशाना बना चुके हैं। तत्कालिन डीसीपी छाया शर्मा ने ब्लेडबाजों को गिरफ्तार कर इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने का दावा किया था,लेकिन फिर लड़कियों पर ब्लेड से हमला ने दर्शा दिया है कि इन इलाकों में ब्लेडबाज का कहर खत्म नहीं हुआ है।