रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव का पैसा लेते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर जब सचिव दिनेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इसका खंडन किया है हालांकि इस वीडियो को कई साल पुराना बताया जा रहा है। साथ ही वायरल वीडियो पर कठोर कार्रवाई की बात कही गई है। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरी और विधानसभा की गरिमा को प्रभावित करने वाला आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। ये अत्यंत निंदनीय है. बिना किसी साक्ष्य और प्रामाणिक आधार के इस तरह के वीडियो का वायरल होना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। इस तथाकथित वीडियो में जो कुछ भी दिखाया गया है मैं सभी बातों का खंडन करता हूं। साथ ही इस तरह के दुर्भावना पूर्ण वीडियो बनाने वाले के खिलाफ विधि अनुरूप कठोर से कठोर दण्डनात्मक कार्रवाई के लिये मैं प्रयास कर रहा हूं। इस आपत्तिजनक दुर्भावनापूर्ण कार्य में संलिप्त लोगों के नाम सुनिश्चित कर उनके नाम सार्वजनिक हों इसके लिए मेरी पूरी कोशिश है।