पानीपत।सोनीपत जिले के गांव सनपेड़ा निवासी कृष्ण कुमार के दोनों बेटों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला कई साल पहले का है। आज तक आरोपित ने न तो बेटों की नौकरी लगवाई और न पैसे लौटाए। अब आरोपित उल्टा जान से मारने की धमकी तक दे रहा है। आरोपित सुधीर कुमार निवासी न्यू वसंत विहार, नई दिल्ली का रहने वाला है। पीड़ित सनपेड़ा निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके दो बेटे अंकुश व अंकित है। किसी व्यक्ति ने उसे सुधीर कुमार निवासी न्यू वसंत बिहार, नई दिल्ली से मिलवाया था। सुधीर ने खुद को उत्तर रेलवे में बड़े पद पर कार्यरत बताते हुए कहा कि वह दोनों बेटों को रेलवे में नौकरी लगवा देगा। इसकी एवज में उसने 20 लाख रुपये की मांग की। उसने एक साथ इतनी रकम देने में असमर्थता जताई तो आरोपित ने उसे हन्नू स्वीट्स जीटी रोड पानीपत पर बुलाया। वहां दोनों बेटों से सुधीर ने कुछ रेलवे फॉर्म भी भरवाए और वर्ष 2018 में 10 लाख रुपये ले लिए। इसके कुछ समय बाद आरोपित का फोन आया की दोनों लड़कों का मेडिकल फॉर्म भरा जाना है। उसमें पैसे देने होंगे, जिस पर उसने पांच लाख रुपये वर्ष 2019 में फिर से हन्नु स्वीट्स पर दिए। जहां आरोपित ने कहा कि मेडिकल होने के बाद दोनों के ज्वाइनिंग लेटर आ जाएंगे। लेकिन आज तक उसके बेटों का कोई ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया। इसके बाद उसने आरोपित से मिलकर पूछा तो वो बार बार टाल मटोल करता रहा। अब उन्हें पता चला की आरोपित बदमाश किस्म का है। उसने अपना रेलवे का फर्जी आइकार्ड और विजिटिंग कार्ड छपवा रखे थे। उन्होंने आरोपित से पैसों की मांग की तो पैसे देने से मना करते हुए जान तक से मारने की धमकी दी। सुधीर के मुताबिक आरोपित सुधीर ऐसे ही अनेक लोगों को रेलवे में नौकरी लगवान के नाम पर ठग चुका है।