–आग के वक्त करीब 50 लोग बैंक में फंसे
–सभी को सुरक्षित निकाला गया
नई दिल्ली। कनॉट प्लेस इलाके के पटेल चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आग लगने से जरुरी कागजात जलकर खाक हो गया। आग जिस वक्त लगी थी,उस वक्त बैंक के भीतर दर्जनों ग्राहक व कर्माचारी मौजूद थे। जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गयी। लेकिन समय रहते इन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल,आग के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार करीब तीन बजे पटेल चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में काम चल रहा था। बताया जाता है कि गेट नंबर दो के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गार्ड ने बुझाने की कोशिश की,लेकिन आग फैलती चली गयी। ग्राहकों के अलावा बैंक में करीब सैकड़ो कर्मचारी मौजूद थे। आग लगने की खबर से काफी कर्मचारी तो बाहर निकल गये,लेकिन करीब 50 कर्मचारी फंस गये थे। मौके पर पहुंची दमकल की 25 गाडियों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।