नई दिल्ली। करावल नगर इलाके में एक दुकानदार को एक युवक से उधार के 130 रुपये मांगने भारी पड़ गए। कैंची से दुकानदार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल हालत में हर्ष शुक्ला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर करावल नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है। पुलिस ने आरोपित राहुल उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। हर्ष शुक्ला अपने परिवार के साथ मुकुंद विहार में रहते हैं। उनकी किराना की दुकान है। पीड़ित ने छह माह पहले इलाके में रहने वाले राहुल नाम के युवक को 130 रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने पर आरोपित उधार की रकम वापस नहीं कर रहा था। वह उसके घर पर उधार वापस लेने गए तो वह भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। पीड़ित अपनी दुकान पर वापस आ गए। कुछ देर के बाद आरोपित पीड़ित की दुकान पर पहुंचा और उनके मुंह पर सौ रुपये का नोट फेंककर मारा। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपित ने दुकान के काउंटर पर रखी कैंची उठाकर दुकानदार के सिर, सीने पर वार कर दिए।