हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ब्रजघाट के निकट पलवाड़ा मार्ग से आए एक मिनी ट्रक ने हाईवे से यू-टर्न लेने के चक्कर में बीच सड़क पर ही ब्रेक लगा दिए। इसी बीच अमरोहा की तरफ से दिल्ली जा रही एक निजी बस के चालक ने मिनी ट्रक को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाए, लेकिन बस का कुछ हिस्सा मिनी ट्रक से टकराया। इससे बस अनियंत्रित हुई और डिवाइडर के दूसरी ओर जाकर पलट गई। जिसमें सवार जिला बिजनौर के थाना हेमकुंड दीपा क्षेत्र अंतर्गत गांव अकबरपुर तिगरी में रहने वाली सहाबुद्दीन की पत्नी नूरजहां की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में चार लोग भी घायल हो गए।
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर भीषण जाम लग गया। क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया । घटना की जानकारी मृतक महिला के स्वजन को दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बस के चालक ने बताया कि बस रामपुर से दिल्ली जा रही थी। ब्रजघाट चेक पोस्ट पार करने के बाद यह हादसा हुआ है। इसी बीच एक आटो भी बस से टकरा गया। गनीमत रही कि आटो में सवार यात्री घायल नहीं हुए।