रंगे हाथों पकड़े जाने के बावजूद नहीं दर्ज किया केस
–मामला दिल्ली के तुर्कमान गेट चौकी का
नई दिल्ली,18 मई। दिल्ली पुलिस का एक बार फिर चेहरा बेनकाब हुआ है। किसी बदमाश युवक को चाकू मारने के प्रयास में क्राइम ब्रांच के चार पुलिसकर्मियों ने पकड़कर चाकू समेत स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया,लेकिन थाना पुलिस ने यह कहकर केस तक दर्ज नहीं किया कि चाकू तो लगा नहीं है,इसलिये मामला नहीं बनता है। स्थानीय लोग फिलहाल,थाने पर केस दर्ज करने का दबाव बना रहे हैं।
यह घटना दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके की है। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिसकर्मी बृहस्पतिवार की रात एक होटल में खाना खा रहे थे। तभी जुल्फिकार नाम के एक युवक को चाकू मारने के लिये एक बदमाश युवक दौड़ा,लेकिन यह घटना क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों ने देख ली और बगैर देरी किये उस बदमाश लड़के को धर दबोचा। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के एएसआई सुरेन्दर कुमार को उस बदमाश युवक को हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि यह पुलिसकर्मी तुर्कमान गेट चौकी में तैनात है। आरोप है कि यह पुलिसकर्मी केस दर्ज करने के लिये ‘सविधा शुल्क’ की मांग कर रहा है।जिसकी वजह से फिलहाल,मामला दर्ज नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर खासे अक्रोशित हैं। वह मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।