मंगोलपुरी हत्याकांड- दो आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार की रात एक व्यक्ति की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
हत्याकांड कारण बताया जा रहा है अवैध संबंधों का होना
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार की रात हुई नांगेद्र नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम पिंटू और दिनेश है। हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध का होना माना जा रहा है।
ज्ञात रहे कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे नांगेद्र यादव(40) नामक युवक की सात राउंड गोलयां चलाकर हत्याकर दी गई थी। नागेंद्र अपने परिवार के साथ पी ब्लाक मंगोलपुरी इलाके में रहता है। घटना के समय वह अपने घर के सामने ाड़ा था। इसी दौरान एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सात राउंड गोलियां चलाई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बाहरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त भोला शंकर जयसवाल के अनुसार पता चला कि इलाके के रहने वाले पिंटू और दिनेश इस हत्याकांड में शामिल हैं। पुलिस ने बुधवार की देर रात दोनों को धर दबोचा। पूछताछ के बाद दोनों ने हत्या करने की बात कुबूल कर ली। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में हत्याकांड का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है।