नई दिल्ली। महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में आरोपपत्र पर दिल्ली की कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को समन जारी करते किया। उन्हें 18 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी वे बनकर तैयार हो गया है। 13 जुलाई को एलिवेटेड टैक्सी वे और चौथे रनवे की शुरुआत हो रही है। इसके शुरू होने पर टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 के बीच विमानों की आवाजाही में समय की बचत होगी। द्वारका जिला पुलिस ने नाइजीरिया के नागरिक को एम्फेटामाइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब एक रुपये है। उसने चंद्र विहार इलाके में रहने वाली एक अफ्रीकी नागरिक से खरीदी है।