फेसबुक : लड़की के इंकार पर पुराने साथी ने की हरकत

Must read

Cyber Crimeअगर आप किसी लड़की से दोस्ती न होने पर उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर उसे तंग करने की सोच रहे हैं, तो जरा संभल जाइये।

क्यूंकि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे मामले का खुलासा करते हुए लड़की की शिकायत के बाद एक दिल्ली विश्व विद्यालय में पड़ने वाले कानून के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इस युवक ने ही लड़की से दोस्ती नहीं होने पर उसे सबक सिखाने और उसे बदनाम करने के इरादे से उसका न केवल फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बना दिया, बल्कि उस लड़की का मोबाइल नंबर भी उस पर डाल दिया था। जिसके बाद उसे लगातार लोग फोन करके तंग कर रहे थे। पुलिस ने इस युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के सेक्शन 66 ए के तहत कार्रवाई की है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि छह मार्च को क्राइम ब्रांच को एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे कुछ लोग मोबाइल पर फोन करके तंग कर रहे हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए शाखा की इंस्पेक्टर आरती शर्मा, हेड कांस्टेबल अमित तोमर की टीम ने इस मामले में तफ्तीश को आगे बढ़ते हुए लड़की को फोन करने वाले युवकों को पूछताछ के बुला लिया इन लड़कों ने पुलिस को बताया की उन्हें यह नंबर उन्हें फेसबुक पर बने एक एकाउंट से मिला है।
— फर्जी एकाउंट बना कर डाल दिया था नंबर
— मोबाइल पर आने लगे थे लोगों के फोन
— लड़की ने क्राइम ब्रांच से की थी मामले की शिकायत
— पकड़ा आरोपी डीयू से कर रहा है कानून की पढाई     
जिसपर मौजूद लड़की ने दोस्ती करने की इच्छा जताई थी। पुलिस ने इस फेसबुक की तफ्तीश की और पाया की यह एकाउंट किसी शुभम कंसल नाम के युवक ने बनाया था। क्राइम ब्रांच ने फेसबुक से संपर्क साधते हुए इस मामले में फेसबुक पर एकाउंट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इस युवक ने पुलिस को बताया कि वह और शिकायतकर्ता लड़की   स्कूल में एकसाथ पढ़ते थे, लेकिन उसके बार बार दोस्ती करके के प्रपोज़ल को लड़की ने ठुकरा दिया था। बस इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने लड़की को बदनाम करने की ठान ली। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया यह युवक एक सभ्रांत परिवार से जुडा है और यमुनापार के एक नामी पब्लिक स्कूल से पढ़ा हुआ है। इस हरकत के ज़रिये यह लड़की को बदनाम करना चाहता था। पुलिस ने इस युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article