राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बदमाश अब सरेआम कारोबारियों को अपना निशाना बना रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यमुनापार के चौहान बांगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने इलाके के जानेमाने कारोबारी की उस समय गोलियां बरसाकर हत्या कर दी
जब वह बिलाल मस्जिद के पास स्थित अपने दफ्तर में अकेले बैठे हुए थे। जिस ढंग से बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके इस वारदात को अंजाम दिया है
— चौहान बांगर में बिलाल मस्जिद के पास हुई वारदात
— बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी वारदात
— गोलियों की गड़गड़ाहट से इलाके में दहशत
उससे लगता है कि जैसे वारदात को भाड़े के हत्यारों से अंजाम दिलाया गया हो। फायरिंग की आवाज़ से आसपास के पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दरअसल वारदात में हमलावरों ने जिस शख्स की हत्या की है वह इलाके का जाना माना चेहरा थे। बदमाशों की फायरिंग का शिकार बने शख्स की पहचान हाजी मतीन 50 ( आईलाइड वालों ) के रूप में हुई है। हाजी मतीन की हत्या की खबर से पूरे इलाके में ज़बरदस्त हडकंप मच गया और घटना के विरोध में आसपास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। सरेआम एक कारोबारी की हत्या किये जाने से इलाके पुलिस विभाग में भी हडकंप मच गया और जिले के आला अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े। खून से लहुलुहान हालत में मतीन को निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक वारदात रात करीब साढ़े आठ बजे की है। हाजी मतीन अपने दफ्तर में अकेले बैठे हुए थे तभी अचानक से वहां पहुंचे बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। सबकुछ इतनी जल्दी हुआ की मतीन को संभलने का मौका भी नहीं मिला और यह गोलियां लगने से बुरी तरह से जख्मी होकर वहीँ गिर पड़े और हमलावर वारदात को अंजाम देकर ब्रहमपुरी मेन रोड की तरफ फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में भगदड़ का सा माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाजी मतीन को 6 – 7 गोलियां लगी थी, जिसके चलते उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। मौके पर पहुंची क्राइम टीम ने भी मौके का मुआयना किया और कुछ नमूने उठाये। हाजी मतीन की हत्या से इलाके में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि मृतक मतीन का एक घर चौहान बांगर तो दूसरा निजामुदीन वेस्ट में है। मतीन इलाके में ही रहते थे। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।