राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बदमाश अब हथियार के बल पर कारोबारियों को बंधक बनाकर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते घूम रहे हैं। ताज़ा मामला पश्चिमी जिले के रघुवीर नगर में सामने आया है यहाँ हथियारबंध बदमाशों ने
एक ज्वैलरी शो रूम पर धावा बोल दिया और वहां मौजूद सर्राफ को बंधक बनाकर वहां से लाखों की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। इस वारदात ने पुलिस विभाग में हडकंप मचा दिया और पुलिस के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए और वारदात की जानकारी हासिल की। लूटपाट की इस वारदात के सिलसिले में खयाला पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
— रघुबीर नगर में हुई वारदात से हडकंप
— खरीदार बनकर घुसे थे शो रूम में
जानकारी के मुताबिक वारदात रघुबीर नगर के एम ब्लॉक में लूथरा ज्वैलर्स के यहाँ हुई है। पुलिस को शाम करीब साढ़े चार बजे इस वारदात के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस के मुताबिक यह लुटेरे इस शो रूम में खुद को ग्राहक बताते हुए दाखिल हुए थे। अंदर घुसते ही इन्होने शो रूम में घुसते ही अपने हथियार निकाल लिए और अंदर मौजूद अश्वनी लूथरा और सुभाष लूथरा को हथियार के बल पर अपने कब्ज़े में ले लिया। बदमाश ज्वैलरी शो रूम में रखे लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सफ़ेद रंग की मारुति कार में सवार होकर आये थे और वारदात को अंजाम देकर इसी गाड़ी से फरार हो गए।