इंदिरापुरम। इंदिरापुरम क्षेत्र की एक लड़की को ब्लैकमेल कर उससे हजारों रूपयों हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी ने इंदिरापुरम थाने में तीन किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरापुरम की कॉलोनी में 13 वर्षीय किशोरी परिवार संग रहती है। किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर अपना एकाउंट बनाया था। इंस्टाग्राम के माध्यम से बेटी की बातचीत बचपन के दोस्त से होने लगी। दोस्त के माध्यम से दो अन्य दोस्त भी बेटी के संपर्क में आ गए, फिर तीनों में बातचीत होने का सिलसिला शुरू हो गया। आरोप है कि दोस्तों ने बेटी का एक फोटो एडिट कर उसमें किसी के आपत्तिजनक फोटो से जोड़ दिया। उनकी बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर धीरे-धीरे रुपये मांगने शुरू कर दिए। वहीं घर से 15 हजार रुपये चोरी होने पर परिजन ने जानकारी जुटाई और बेटी से सख्ती से पूछताछ की। बेटी ने बताया कि उसके तीन दोस्त उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के एवज में एक साल से ब्लैकमेल कर रहे हैं। थोड़ा-थोड़ा कर अभी तक 48 हजार रुपये ले चुके हैं। परिजन ने पुलिस से गुहार लगाई है कि दोस्तों के मोबाइल में अभी भी उनकी बेटी के आपत्तिजनक फोटो हैं। आरोप है कि किशोर घटना के बाद से धमकी दे रहे हैं कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।