चंडीगढ। हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगों पर कार्रवाई करते हुए राज्य में 20 हजार 545 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवाया है। मेवात एरिया में खासतौर से 40 गांवों की निशानदेही की गई है। जबकि प्रदेशभर में संचालित साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त करीब 34 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबरों को चिन्हित कर रिर्पोट किया गया है। साइबर ठगी में संलिप्त अन्य 14 हजार मोबाइल नंबरों को भी भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के जरिए जल्द ही ब्लॉक करवा दिया जाएगा।
हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच के एडीजीपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध में संलिप्त सभी मोबाइल नंबरों पर नजर रखी जा रही है। इसको लेकर रोजाना जिलों से रिपोर्ट ली जा रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे। जिसमें कि मेवात, भिवानी, नूंह, पलवल, मनोटा, हसनपुर और हथन गांव शामिल थे।