नोएडा। अतिक्रमण हटाने पहुंची नोएडा प्राधिकरण टीम पर समोसे तल रहे ठेली वाले ने खौलता हुआ तेल और गरम चटनी फेंक दी। इसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वर्क सर्किल तीन के मैनेजर एके जैन ने बताया कि यह मामला सेक्टर 51 का है। मैंनेजर को अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। उसी के तहत वर्क सर्किल 3 के जेई टीम के साथ अतिक्रमण करने वाले वेंडर को हटा रहे थे तभी एक ठेली वाले ने उन पर चटनी डालने की कोशिश की। हालांकि प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए सामान्य तौर पर भी कार्रवाई की जाती है। इस मामले में प्राधिकरण की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई है।