नोएडा। लग्जरी कार में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान व वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की है। थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गत 5 मई को सेक्टर 70 के एक मकान में चल रही एसी मरम्मत की दुकान का ताला तोडकर चोर यहां से एसी, कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने एसी मरम्मत शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो बदमाशों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश दुकान का ताला तोड़ कर सामान को अर्टिगा कार में रखते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर सलमान पुत्र शराफत निवासी लोनी बॉर्डर, कासिम पुत्र नसीम निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी किया गया सामान व वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा कार को जब्त किया गया है। पकड़े गए कासिम पर पूर्व में भी चोरी का मुकदमा पंजीकृत है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।