नई दिल्ली। रंगदारी और फिरौती जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए लाॅरेंस गैंग अब नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहा है। लाॅरेंस गैंग नाबालिगों को अपने गैंग मे ंशामिल कर उनसे गोली चलवा रहा है। जो कोई भी फिरौती नहीं देता है, उन पर लाॅरेंस गैंग नाबालिगों से गोली चलवा रहा है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सनलाइट कॉलोनी में दिनदहाड़े गोली चलाने के मामले में दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है। बता दें कि अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला लाॅरेंस बिश्नोई गैग ही है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। अब पुलिस इस मामले का पूरी तरह खुलासा करने के लिए लारेंस बिश्नोई व संपत नेहरा को पुलिस रिमांड पर लेकर आएगी। सनलाइट कॉलोनी के पॉश इलाके सिद्धार्थ एंकलेव के जे-13 मकान पर 23 अप्रैल को बंद घर के दरवाजे पर दिनदहाड़े गोली चलाई गई थी। वायरल वीडियो में मास्क पहने दो लडके पहुंचे थे। एक ने पहले घर का दरवाजा खटखटाया और फिर दो गोलियां चलाईं। इसके बाद जाते समय पहली मंजिल पर तीन गोलियां चलाईं। इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम ने कई दिन की कडी जांच के बाद 15 वर्ष व 16 वर्ष के दो लड़कों और गुजरात के 19 वर्ष के लड़के को पकड़ा है। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।