लाल किले पर हमले की तैयारी में थे दोनों आतंकी

Must read

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ की बड़ी साजिश के बारे में खुलासा किया है। सेल ने इस वर्ष जनवरी में जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक आतंकी नौशाद और जगजीत को लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग कर हमला करने और पंजाब में बजरंग दल के नेता और हरिद्वार में साधुओं की हत्या का टास्क दिया गया था। बजरंग दल के नेता की हत्या के लिए दोनों आतंकियों को दो लाख रुपये भेजे गए थे। इस मामले में स्पेशल सेल 10 मई को पटियाला हाउस कोर्ट में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र में बताया गया है कि नौशाद पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ के हैंडलर और लश्कर के आतंकी सोहैल के संपर्क में था। जबकि जगजीत विदेश में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला के संपर्क में था।

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.572.0_en.html#goog_247101

Advertisement: 3:32Close Player

इसके साथ ही दोनों आतंकि पाकिस्तान में हरकत उल अंसार के नज़ीर भट, नासिर खान, नज़ीर खान और हिजबुल मुजाहिद्दीन के नदीम के संपर्क में भी थे। इन सभी को आइएसआइ के निर्देश पर काम करने को कहा जाता था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article