नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटले का भंडाफोड़ करने के मामले में आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को गिरफ्तारी की मांग की है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में ईडी ने दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के भंडाफोड़ किया है। कांग्रेस के मेयर के भाई को सात बार समन भेजे जाने के बावजूद जब वो ईडी के सामने नहीं गए तो कार्रवाई की गई। सौरभ ने कहा कि इस मामले में बड़े सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा सिंडिकेट बिना मुख्यमंत्री की सहमति के यह नहीं हो सकता है। मेयर के भाई इसके सरगना हैं, हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को गिरफ्तार करके पूछताछ होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में चर्चा है कि इसका कमीशन ऊपर तक जाता था। छत्तीसगढ़ के सीएम राहुल गांधी के करीबी हैं; राहुल गांधी की भी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस के लोगों ने ही हमें बताया कि जांच से डरना नहीं चाहिए. कांग्रेस के साथ भाजपा क्यों इतना सॉफ्ट चल रही है। इसकी जांच होनी ही चाहिए। राहुल गांधी पर पहले एक मानहानि का मामला था। हमें लगा कि उन्हें निलंबित करना गलत है लेकिन यहां इस मामले ने बताया गया कि एक्साइज का गबन हुआ है इसमें जांच होनी ही चाहिए।