नई दिल्ली। कथित आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दी है। बुधवार को कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर दिया है।
दरअसल, 25 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से उनका इलाज जारी है। एक दिन बाद यानी 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम सिसोदिया से मिलने अपोलो अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में उन्होंने सीमा सिसोदिया से बातचीत की। उन्होंने मनीष सिसोदिया की पत्नी से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही डॉक्टरों से भी उनकी तबीयत का जायजा लिया। मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से ग्रसित हैं। यह काफी गंभीर बीमारी है।बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।