नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले के ब्ठप् के मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी है। गुरुवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर सिसोदिया को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। मनीष सिसोदिया के वकील ने राउज एवन्यू कोर्ट को बताया कि सीबीआइ मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआइ को चार्जशीट की ई कॉपी मनीष सिसोदिया को देने का निर्देश दिया।