— साइड न मिलने पर अंजाम दी वारदात
— नरेला इलाके में देर रात हुई है घटना
— आरोपी स्कॉर्पियो सवार मौके से हुए फरार
नई दिल्ली,12 मार्च। राजधानी दिल्ली में रोडरेज का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल नशे की हालत में स्कॉर्पियो कार सवार युवकों ने आगे चल रही कार के चालक द्वारा हॉर्न देने पर भी साइड नहीं दिए जाने से नाराज़ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली इस दौरान इन युवकों की एक गोली कार सवार युवक के कान को छूती हुए निकल गई। वारदात बहरी जिले के नरेला इलाके में कार सवार युवक के पास ना देने पर स्कॉर्पियो सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इन बदमाशों की एक गोली कार सवार युवक के कान को छूती हुई निकल गई। वारदात के बाद स्कॉर्पियो सवार ये बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना के चलते इलाके में काफी देर तक सनसनी मची रही। मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर इन स्कॉर्पियो सवार लड़कों की तलाश कर रही है। काफी कोशिश के बावजूद भी पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
जानकारी के मुताबिक रोडरेज के दौरान हुई फायरिंग की यह घटना नरेला इलाके में कल देर रात की है। विजेंद्र नामक एक शख्स अपनी आई टेन कार से कहीं जा रहे थे, तभी इनकी गाड़ी के पीछे आ रही एक स्कॉर्पियो कार के ड्राइवर ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया, पीड़ित विजेंद्र ने स्कॉर्पियो को पास देने में थोड़ी देर कर दी थी, बस इसी बात से नाराज़ होकर स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने अपनी गाड़ी से उतरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस फायरिंग से आई टेन सवार लोग दहशत में आ गये और अपनी जान बचाने के लिए कार में नीचे की और छुपने लगे। इसी दौरान एक गोली विजेंद्र के कान को छूती हुई निकल गई। आई तीन कार सवार के चिल्लाने से घबराकर स्कॉर्पियो सवार लोग अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित विजेंद्र के मुताबिक अगर गोली एक इंच भी इधर या उधर हो जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी। विजेंदर के मुताबिक पीछे से आई स्कॉर्पियो का ड्राइवर पास लेने के लिए जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगा लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से तुरंत पास देना थोडा मुश्किल था। और इसी के कारण पास देने में हुई देर आरोपियों को नागवार गुजरी। बताया जाता है कि उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी में सात-आठ लोग सवार थे, जो गोलीबारी के बाद मौके से भाग निकले। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर स्कॉर्पियो सवार लोगों की तलाश कर रही है।