हाथ की नसें काटकर महिला तीसरी मंजिल से कूदी

Must read

– मुखर्जी नगर की परमानंद कालोनी की है घटना
— तीसरी मंजिल से गिरी महिला अस्पताल में गंभीर
— महिला का पति अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजिनियर
— बच्चे बोर्डिंग स्कूल में, घर पर अकेले रहती है महिला
नई दिल्ली,09 मार्च। उत्तर पश्चिमी जिले के मुखर्जी नगर इलाके में आज सवेरे उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब मानसिक रूप से परेशान चल रही एक महिला ने पहले तो अपने हाथ की नसे काट ली, और फिर खुद अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर लगी ग्रिल पकड़ कर लटक गई, काफी देर बाद यह महिला नीचे गिर गई। महिला को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। महिला का पति सॉफ्टवेयर इंजिनियर है और अमेरिका में किसी बड़ी कंपनी में तैनात है, जबकि इसके दोनों बच्चे नैनीताल के बोर्डिंग स्कूल में पड़ते हैं। मौके प[आर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। महिला के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। सुबह सवेरे हुई इस घटना से पूरे अपार्टमेंट में हडकंप की स्थिति बनी रही। महिला की पहचान इसी अपार्टमेंट में रहने वाली सुमन छाबड़ा ( 40 ) के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने अकेले रहने के कारण मानसिक रूप से परेशानी के चलते यह कदम उठाया है, पुलिस सभी कोणों से मामले की जाँच कर रही है।
 जानकारी के मुताबिक घटना आज सवेरे की है, पुलिस को सूचना मिली कि मुखर्जी नगर इलाके में स्थित एक आपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से कोई महिला गिर गई है। बताया जाता है कि सुमन छाबड़ा वेस्ट मुखर्जी नगर की परमानन्द कालोनी में स्थित अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहती है। इनके पति जयंत छाबड़ा पेशे से एक सोफ्टवेयर इंजिनियर हैं और इनदिनों अमेरिका की किसी बड़ी कंपनी में तैनात है। बताया जाता है कि जयंत के दो बच्चे नैनीताल के एक बोर्डिंग स्कूल में आठवीं और नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं। ऐसे में सुमन घर पर अकेले ही रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से सुमन मानसिक रूप से परेशान चल रही है । और अपनी इसी परेशानी के चलते सुमन ने आर तडके करीब चार बजे अपने हाथों की नसें काट ली और फिर थोड़ी ही देर में वो बिल्डिंग के छज्जे पर बनी ग्रिल पकड़कर लटक गईं। काफी देर लटकने के बाद सुबह में सत्संग के लिए जाने वाली कालोनी की महिलाओं ने इसे ऊपर लटका देखा और इसे उतरने के लिए काफी समझाया बुझाया, लेकिन सुमन के सर पर तो मानों कोई भूत ही सवार था, उसने किसी की एक बात न सुनी और काफी देर लटके रहने के बाब ग्रिल इसके हाथ से छुट गई और सुमन तीसरी मंजिल से सीधे नीचे जा गिरी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।सुमन को खून से लहुलुहान हालत में गंभीर रूप से घायल अवस्था में तत्काल ही निकट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के साथ साथ उसके परिजनों को भी घटना से अवगत करा दिया है। सुबह सवेरे हुई इस घटना से इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article