संवाददाता
पटियाला। रोड रेज मामले में पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू एक अप्रैल को रिहा हो जाएंगे।
सिद्धू की रिहाई शनिवार को होनी तय है। सिद्धू के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से भी इस बारे में ट्वीट किया गया है। इस खबर के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद जेल से रिहा हो जाऐंगें ।
नवजोत सिंह सिद्धू ने 20 मई को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इससे पहले 26 जनवरी 2023 को भी सिद्धू के रिहा होने की चर्चा थी लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब कैबिनेट में रिहा होने वाले कैदियों का प्रस्ताव ही नहीं रखा गया था।
अब तक की सजा में सिद्धू ने एक बार भी पैरोल नहीं ली। सिद्धू ने जेल में योगा व ध्यान पर पूरा जोर दिया है। सजा के दौरान सिद्धू 34 किलो तक अपना वजन कम कर चुके हैं। रोजाना तड़के तीन बजे उठने के बाद नित नेम करके वह ध्यान पर बैठते थे। योगा के साथ-साथ जेल परिसर में सैर भी खूब करते थे।