सशस्त्र बदमाशों ने दंपत्ति से नकदी और जेवरात लूटे

Must read

— नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दी है वारदात
— गुडगांवा में एक शादी से लौट रहे थे
— कुछ दूरी पर ही तैनात रहती है पीसीआर वैन
— शकरपुर पुलिस कर रही है बदमाशों की तलाश
नई दिल्ली, 02 मार्च। राजधानी में बदमाशों के हौंसले अब पूरी तरह से बुलंद हो गए हैं। बदमाश अब सरेआम लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लग गए हैं। ताज़ा मामला देर रात के समय आईटीओ विकास मार्ग पर सामने आया है, यहाँ झाड़ियों से निकले नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक दंपत्ति को न केवल लूट लिया बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कसी तरह से अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी तत्काल ही पुलिस नियंत्रण कक्ष को दे दी। सुचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। बदमाश कारोबारी से पचास हज़ार रुपए की नकदी और महिला से करीब एक लाख रुपए के जेवरात लूट कर ले गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। सबसे हैरत की बात तो यह है जिस जगह पर यह वारदात हुई है उससे थोड़ी ही दूरी पर लक्ष्मी नगर चुंगी परबनी पुलिस पिकेट पर हमेशा पीसीआर वैन कड़ी रहती है। ऐसे में यह वारदात पुलिस की मुस्तैदी की भी पोल खोल रही है।
 जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की है। प्रीत विहार इलाके में रहने वाले कारोबारी पवन शर्मा अपनी पत्नी के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गुडगांवा गए हुए थे। रात के समय यह अपनी स्विफ्ट कार से वापस घर लौट रहे थे, अभी इनकी गाड़ी विकास मार्ग पर लक्ष्मी नगर की ओर बढ़ रही थी तभी अचानक से झाड़ियों से दो नकाबपोश युवक इनकी कार के आगे आ गए। अभी यह लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही इन युवकों ने बंदूक निकाल ली। इन लुटेरों ने कारोबारी को डरा धमकाकर उससे करीब पचास हज़ार की नकदी और उसकी पत्नी से पहने हुए जेवरात लूट लिए और मौके से वापस झाड़ियों में ही फरार हो गए। कारोबारी पवन शर्मा ने तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। कारोबारी के साथ हुई लूटपाट की घटना की सूचना मिलते ही शकरपुर पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी से ब्यान दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से महज़ कुछ दूरी पर ही मौजूद खड़ी पीसीआर वैन को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी। शकरपुर पुलिस इस बाबत मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article