मॉरीशस में बसने का ख्‍वाब था, पैसे का जुगाड करने के लिए दोस्‍त के साथ मिलकर मालिक को लूटने की साजिश रच डाली

Must read

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। मॉरिशस की दुनिया देखकर वहीं पर बसना चाहता था। लेकिन इतने पैसे नहीं थे। इसलिये मकान मालिक के लडक़े के साथ ही कारोबारी को चाकू मारकर लूट लिया था। जहांगीरपुरी पुलिस ने कारोबारी के कर्मचारी मनीष और और मकान मालिक के लडक़े सतनाम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, लूटी गई नकदी का कुछ हिस्सा और बरामद चमड़े का बैग व चोरी की बाइक जब्त की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 18/19 मार्च की रात 11 बजकर 58 मिनट पर जहांगीरपुरी पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली। सेक्टर-9, रोहिणी के रहने वाले राजेश अग्रवाल को घायलावस्था में लाया गया है। जिनके बाएं हाथ में चोट लगी है। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची। राजेश ने पुलिस को बताया कि वह कश्मीरी गेट स्थित लोथियान रोड पर ऑटो के पुर्जों की दुकान चलाता है। वह अपनी दुकान बंद कर अपने कर्मचारी मनीष के साथ अपने निजी वाहन एक्सयूवी 500 से अपने घर लौट रहा था।

रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने मुकरबा चौक फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ी रोकी और अपने कर्मचारी को छोड़ दिया। अचानक, एक अज्ञात व्यक्ति उनके एक्सयूवी में बाईं ओर के पीछे के गेट से घुस गया। जिसने ऑफिस बैग को लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर हमलावर ने उसके बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से पर चाकू से हमला कर दिया। बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 8 लाख 80 हजार रुपये,कारोबार से जुड़े कुछ दस्तावेज, दवा, आधार कार्ड, हेल्थ कार्ड आदि सामान रखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

एसीपी तिलक चंद बिष्ट के निर्देशन में एसएचओ अरुण चौहान की देखरेख में एसआई भूपेश, हेड कांस्टेबल नित्यानंद और दिनेश को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। हयूमैन सॉर्से की सहायता ली। कई संदिग्धों को पकडक़र गहन पूछताछ करके आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। पीडि़ता से जब वारदात के बारे में विस्तार से पूछताछ की गई। उसके कर्मचारी मनीष पर शक हुआ।

उसके मोबाइल फोन की की कॉल डिटेल निकाली गई। उसपर नजर रखी गई। उसके दोस्तों के बारे में भी जानकारी ली गई। पता चला कि मनीष कारोबारी के पास तीन साल से बीस हजार रुपये की सैलरी पर नौकरी कर रहा था। उसी को कारोबारी के कैश के आदि के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस ने मनीष के दोस्त सतनाम को के-ब्लॉक, सिरसपुर से पकड़ा। पूछताछ करने के बाद मनीष को भी गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर लूट की रकम में से एक लाख 79 हजार रुपये और चमड़े का बैग,बाइक व चाकू बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर पता चला कि वे आसानी से पैसा कमाना चाहते थे।आरोपी मनीष आरोपी सतनाम के घर में चार साल से किराए पर रहता था और वे अच्छे दोस्त बन गए। आरोपी मनीष मलेशिया में बसना चाहता था जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी और इसलिए, उसने डकैती करने की योजना बनाई। वह कारोबारी के कारोबार के बारे में पूरी जानकारी रखता था इसलिये उसको ही टारगेट किया था। वारदात से पहले प्रशांत विहार से वारदात वाले दिन ही जब्त बाइक चोरी की थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article