कुंए में गिरे सांड़ को पांच घंटे बाद निकाला गया बाहर
नई दिल्ली। फायरकर्मियों के लिए मंगलवार की रात अग्निपरीक्षा की रात साबित हुई। हुआ यूं कि विचरण कर रहा एक सांड करीब 80 फीट गहरे कुंए में गिर गया। लोगों ने इसकी जानकारी फायर विभाग को दे दी। फायरकर्मी गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब पांच घंटे तक चले राहतकार्य के बाद कुंए में गिरे सांड़ को बाहर निकाल लिया गया। फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब आठ बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नजफगढ़ स्थित क्यू ब्लाक स्थित 80 फीट एक कुंए में एक साड़ घूमते-घूमते जा गिरा है। यह सुनते ही कंट्रोल रूम से जानकारी को नजफगढ़ जोन फायर कंट्रोल को ट्रांसफर किया गया। फायरकर्मी, गोताखोरों के साथ पहुंच गए। करीब पांच घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद सांड़ को सकुशल निकाल लिया गया। हालांकि पानी ज्यादा पी लेने से सांड़ की हालत नाजुक बनी हुई है।