नाेएडा। नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर गैंग को पकड़ा है। यह शातिर किस्म के चोर हैं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गैंग में करीब 10 लोग शामिल है। जो एनसीआर में 100 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 लैपटॉप, 6 गुलेल आदि सामानों को बरामद किए हैं। यह कार्यवाही कोतवाली 39 पुलिस ने की है।
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह गैंग पिछले 3 सालों से एनसीआर में एक्टिव हैं। गैंग के लोग शातिर किस्म के चोर हैं। आरोपी खड़ी गाड़ियों के शीशों को तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान को चुराकर रफूचक्कर हो जाते थे। यह चोरी की घटना को अंजाम देते समय अपने पास गुलेल रखते थे। गाड़ी के शीशों को छर्रा से तोड़ते थे। जिस छर्रा का इस्तेमाल आरोपी करते थे, उससे आसपास के लोगों को भनक नहीं लगती थी। यह चोर दिल्ली के उत्तम नगर रहने वाले हैं।
मुख्य आरोपी पर 48 मुकदमे दर्ज
शक्ति अवस्थी ने बताया कि गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना माईकल और उसकी पत्नी सिमरन है। सिमरन फरार है। पकड़ा गया माइकल के खिलाफ अलग-अलग थानों में 48 मुकदमे दर्ज हैं। सिमरन और गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी में हुए कैद
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद गैंग के सदस्य रेकी करते थे। रेकी करने के बाद शाम के समय चोरी की घटना को अंजाम देते थे। हर दिन करीब 6 घटनाओं को अंजाम देते थे। जिले में 20 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़कर घटना को अंजाम देते हुए पाए गए है। आरोपियों की पहचान संजय उर्फ माईकल, विक्रम, विग्नेश और अमित के रूप में हुई है। इन चारों के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गौतम बुद्ध कमिश्नरेट की ओर से पुलिस की टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है।