नई दिल्ली। गरीब प्रदेशों से आने वाले बच्चों को नौकरी दिलाने के नाम पर बाल मजदूरी करवाया जा रहा है। अलीपुर इलाके से पुलिस और बचपन बचाओ आंदोलन नामक एनजीओ ने एक राइस मिल में काम कर रहे है 25 बाल मजदूरों को मुक्त कराया है।
बाहरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त भोल शंकर जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को बचपन बचाओ आंदोलन नामक एनजीओ से सूचना मिली कि अलीपुर इलाके में एक राइस मिल में यूपी और बिहार के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी बच्चों को मुक्त करा लिया। पुलिस ने बालश्रम करवाने तीन केयर टेकर को भी गिर तार किया है। मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र 9 साल से 14 के बीच है।