नई दिल्ली। इंडिया गेट घूमने आये वकील की कार चोर ले उड़े। पीड़ित वकील के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार संजय (३१) अपने परिवार के साथ गीता कॉलोनी के राधा स्वामी सत्संग के पास मकान नंबर ११२३ में रहते हैं। संजय कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रेकटिस करते हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रविवार को इंडिया गेट घूमने के लिए अपने परिवार के साथ कार में आए थे। उन्होंने १० बजे के करीब अपनी कार हैदराबाद हाउस के बाहर पार्क की थी, जहां से वह परिवार के साथ इंडिया गेट घूमने चले गए थे। घूमकर जब वापस आए तो देखा कि उनकी कार वहां नहीं थी। पहले तो उन्होंने अपने स्तर पर कार की खोजबीन की , लेकिन जब नहीं मिली तो इसकी जानकारी तिलक मार्ग थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है। इस इलाके में आने वाले पर्यटकों की कारें चोरी होती ही रहती हैं। जहां एक और पुलिस का कहना है कि इंडिया गेट के पास पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से लोग जहां तहां कार पार्क कर घूमने चले जाते हैं। वहीं पीड़ित की शिकायत है कि जिस स्थान पर कार पार्क करते हैं वहां पर अन्य लोगों की कारें भी पार्क होती है। जो भी हो लेकिन इंडिया गेट जैसे असुरक्षित स्थान से वाहनों की चोरी की घटना सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।