कुछ दिन पहले ही काम पर रखी गई थी
नई दिल्ली। प्रशांत विहार में नौकरानी ने एक बार फिर बिजनेसमैन का भरोसा तोड़ा और लाखों रुपये लेकर फरार हो गयी। बिजनेसमैन ने कुछ दिन पहले ही नौकरानी को काम पर रखा था। इस बाबत बिजनेसमैन ने प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस की दो टीमें फरार नौकरानी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुंदर मोहन शर्मा परिवार के साथ सेक्टर 11 रेाहिणी में रहते है। सुंदर मोहन अपना खुद का बिजनेस करते है। घर का काम करने के लिए सुंदर मोहन ने कुछ दिनों पूर्व एक नौकरानी रखी थी। पुलिस ने बताया कि सुंदर मोहन ने एक नौकर के जरिये 20 वर्षीय युवती को काम पर रखा था।
बिजनेसमैन ने 300 रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर एजेंट को दो हजार रुपये कमीशन देकर युवती को काम पर रखा था। कुछ दिनों तक तो युवती ने सही से काम किया, लेकिन बीती रात करीब दस बजे परिवार के सभी सदस्य सो गये। सुबह जब परिवार के सदस्य चाय के लिए युवती को आवाज लगाने लगे तो उसका कोई अता पता नहीं था। परिजनों ने पूरे घर में युवती को ढूंढा, लेकिन वो कही नहीं मिली। जब उसके कमरे में परिवार के लोग गए तो पाया कि युवती अपने सभी सामान के साथ गायब थी। घर की आलमारी चेक की गई तो परिजनों के होश उड़ गये। आलमारी में रखे ढाई लाख रुपये गायब थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मेड द्वारा चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशांत विहार पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती का घर का पता पुलिस को मिला है। पुलिस की एक टीम पता वेरिफाई करने के लिए भेजी गई है। फिलहाल पुलिस उस शख्स को तलाश कर रही है जिसके जरिये युवती घर पर काम के लिए लायी गयी थी।